बदायूं, जून 12 -- मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाइवे पर बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में 12 वर्षीय सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय बृजवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम हुआ। हादसा कलान थाना क्षेत्र के बाराकलां चौकी अंतर्गत मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर हुई। गांव दारानगर के रहने वाले सौरभ 12 वर्ष पुत्र गिरीश और बृजवासी 16 वर्ष पुत्र जयपाल बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को बदायूं जनपद के उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहा...