मुरादाबाद, जुलाई 28 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलतपपुर के पास सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार डाक कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में आंवला निवासी दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के गांव करुआताल निवासी माधोराम (23), आकाश (24) और अमरपाल सिंह (18) बाइक से डाक कांवड़ लाने के लिए रविवार सुबह हरिद्वार गए थे। वहां से जल लेकर तीनों एक ही बाइक पर लौट रहे थे। बताया गया कि सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे तीनों दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर पराग फैक्ट्री के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक ...