मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 27 पर नरसंडा फ्लाई ओवर के समीप गुरुवार को पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें कांटी नगर परिषद निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर (45) जख्मी हो गए। सड़क पर गिरने के बाद वे कुछ दूर तक पिकअप में घसीटते चले गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि वे न्यायिक कार्य से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस गई थी। पिकअप को जब्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर घटना की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...