बदायूं, नवम्बर 29 -- मूसाझाग, संवाददाता। क्षेत्र के गांव भैरों नगला के समीप पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई,जबकि बाइक चला रहा युवक मामूली रुप से घायल हो गया। घटना के बाद दातागंज मार्ग पर जाम लग गया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर टक्कर मारने वाली पिकअप की जगह घायलों की सहायता करने वाले कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कार को कब्जे में ले लिया है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव जगुआसई निवासी रूम सिंह की 40 वर्षीय पत्नी कुसुमा देवी अपने जेठ के लड़के मनोज कुमार के साथ मूसाझाग बैंक से अपने खाते से रुपये निकालने जा रही थीं। इसी बीच बदायूं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक ...