मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बाहपुर बलिया के नजदीक सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। इस हादसे में मां के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आ गईं जिससे उनकी थोड़ी देर तड़पने के बाद मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार 1:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी विराट उर्फ बिट्टू पुत्र यशपाल 25 अपनी मां सुमन 45 को बाइक पर बैठाकर सुरजन नगर से ग्राम बहापुर जा रहा था। इसी बीच ग्राम बहापुर डिलारी रोड पर महिंद्रा पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक सवार चालक विराट उर्फ बिट्टू को हल्की चोट आई है। मोटर साइकिल पर सवार सुमन ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और जाम लग गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज पर...