कोडरमा, दिसम्बर 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर के अड्डी बांग्ला में सोमवार तड़के एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने दो बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का चालक मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय स्तर पर निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया है। घटना सोमवार की सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन सब्जी बाजार में माल उतार कर तिलैया बस्ती की ओर जा रही थी, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के दो पोल से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम ने सुरक्षा कारणों से इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त पिकअप सड़क पर ही खड़ी है। पुलिस उसे हटाने की प्रक्रिया में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...