आगरा, जुलाई 5 -- स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन के बरेली रेल मार्ग पर आवास विकास के निकट स्थित समपार के एक बैरियर को शनिवार की सुबह अनियंत्रित पिकअप ने तोड़ दिया। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया। रेल कर्मियों ने समपार के बैरियर को दुरुस्त किया है। बता दें कि कासगंज-बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन के आवागमन के लिए आवास विकास कालोनी स्थित समपार संख्या 309ए को संबंधित गेटमैन द्वारा बंद किया जा रहा था। तभी फाटक पार करने की जल्दी में एक पिकअप वाहन तेज गति से गुजरा। जब तक फाटक गिरता, तब तक उसके बैरियर को पिकअप वाहन ने तोड़ दिया और फाटक के दूसरी पार निकल गया। अन्य वाहनों के अधिक होने की वजह से चालक गाड़ी लेकर भाग न सका। गेट मैन की जानकारी के बाद कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने गाडी को कब्जे में ले लिया। चालक भी प...