छपरा, जून 23 -- भूंजा बेचकर परिवार का करता था भरण-पोषण गंज मंसुरिया गांव का निवासी था युवक मकेर , एसं। मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट-सोनपुर बांध सड़क के एक डेरवा मंसुरिया मोड़ के पास रविवार की रात लगभग आठ बजे तेज़ गति से जा रही पिक अप ने ठेला दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दुकानदार कमलेश राय की मौत हो गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उक्त युवक के दोनों पैर कट गये। लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर लाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक गंज मंसुरिया गांव के राम वृक्ष राय का पुत्र कमलेश राय बताया जाता हैं। कमलेश राय प्रतिदिन ठेला पर गांव में घूम घूम कर भूंजा बेचा करता था। उसी प...