अररिया, जून 30 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर नरपतगंज कॉलेज के समीप शनिवार देर रात तेज रफ्तार मवेशी लोड पिकअप पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। घटना में पिकअप क्षतिग्रस्त होकर रेलिंग पर चढ़ गया। इस जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर एनएच किनारे एक दुकान पर जाकर पलट गई। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। घटना में दोनों वाहन के चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को साइड करते हुए अपने कब्जे में लिया। जानकारी अनुसार शनिवार देर रात पिकअप जो नरपतगंज से फारबिसगंज की ओर मवेशी लेकर जा रहा था। नरपतगंज कॉलेज के समीप ट्रैक्टर में पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर 15 फीट गड्ढे में दुकान को तोड़ते हुए पलट गया। घटन...