बुलंदशहर, मई 20 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर पिकअप ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौतमबुद्ध नगर के गांव लोदाना निवासी प्रेमपाल शर्मा का 30 वर्षीय पुत्र नरेश शर्मा ट्रैक्टर ट्राली से शनिवार की सुबह हापुड़ गया था। देर रात वापस आने के दौरान खुर्जा देहात थाने की निकट पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक नरेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक नरेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोट- परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। -असलम, खुर्जा देहात थाना प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...