फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- कमालगंज। कानपुर फतेहगढ़ मार्ग पर तड़के करीब 4.30 बजे आजाद नगर भटपुरा निवासी अफसार अली अपने टैक्टर ट्राली में तरबूज भरकर नवीन मंडी में बिक्री के िलये आ रहा था जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली नवीन मंडी के गेट पर पहुंची ही थी वैसे ही पीछे से जिला कन्नौज के कोतवाली गुरसहायगंज के गांव औराई निवासी पिंकअप चालक सुधीर कुमार ने तेजी व लापरवाही से पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज हुई िक टैक्टर रेलवे रेलिंग में जा घुसा पीछे से पिंकअप भी ट्राली में घुस गई जिससे दोनों गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों गाड़ियों के चालको को सुरक्षित निकला तथा डायल 112 पर सूचना दी । 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । थाना पुलिस व आरपीएफ ने भी मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा दोनों गा...