फतेहपुर, अप्रैल 24 -- हसवां। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना अंतर्गत पीएनएसी प्लांट के पास बुधवार देर रात टिफिन सर्विस देकर वापस घर लौट रहे साइकिल सवार हलवाई को एक पिकअप वाहन कुचलते हुए निकल गया। हलवाई की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों आ्रैर ग्रामीणों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थरियांव थाने के हसवां निवासी 56 वर्षीय विनोद गुप्ता पेशे से हलवाई था। वह शादी विवाह सहित अन्य कामों में खाना बनाने जाता था। इसके अलावा कई सालों से वह घर से ही टिफिन सर्विस का काम भी करने लगा था। सुबह-शाम टिफिन देने वह खुद से जाता था। बुधवार देर रात वह हसवा पुलिस चौकी से आगे पीएमसी प्लांट के पास खाने का टिफिन देने के बाद वापस घर के लिये मुड़ा। तभी खागा की ओर से...