औरैया, जनवरी 24 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वड़ी पड़रिया ऊंचा निवासी संजय बाबू ने अपने पिता के घायल होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2026 को दोपहर सवा दो बजे उनके पिता खेत में बरसीम काट रहे थे, तभी पड़ोस के ही एक युवक अपनी पिकअप वाहन से तेज गति और लापरवाही से आते हुए खेत में घुस गया और उनके पिता को टक्कर मार दी।घटना में संजय बाबू के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हड्डी टूटने की पुष्टि की है। अभी उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने संजय बाबू की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना के साक्ष्य जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...