पटना, फरवरी 8 -- बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा दुर्गा मंदिर के पास एसएच 106 पर शुक्रवार शाम एक पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें चंपापुर निवासी ऑटो चालक अमरनाथ यादव (25) की मौत हो गई। वहीं, ऑटो सवार मलाही निवासी काजल कुमारी और उसके दो वर्षीय पुत्र सत्यम घायल है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, खुसरुपुर की तरफ से एक ऑटो बख्तियारपुर की ओर आ रहा था। तभी रुकनपुरा दुर्गा मंदिर के समीप पिकअप वैन ने सीएनजी ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं, मां-बेटे जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,बाढ भेज दिया। बिहटा में वाहन ने मजदूर को कुचला, मौत बिहटा थाना क्षेत्र के कोनी टोला से बालू घाट जाने ...