किशनगंज, जुलाई 17 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत अंतर्गत जंगला भिट्ठा चौमुखी चौक के समीप पिकअप की ठोकर से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सोना हांसदा (40) अपने घर सुखवाडाली के सेडांगगौण से पथरिया पंचायत के मालाकाटा में स्थित धार्मिक स्थल ई-रिक्शा से जा रही थी कि अचानक जंगला भिट्ठा चौमुखी के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप की जोरदार टक्कर से वह ई-रिक्शा से नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने पिकअप के ड्राइवर को वहां घेर लिया व ठाकुरगंज पुलिस को मामले की सूचना दी। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि घटना में पिकअप चालक को भी चोट लगी है। जिसे बंगाल के विधाननगर में चौकीदार के स...