लखीसराय, दिसम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेतरहट थानाक्षेत्र के गुलनी के पास शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोग व लखीसराय दालपट्टी का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रायडीह गांव के कुछ लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। सभी लोग गुलनी गांव के पास ई-रिक्शा पर सवार हो रहे थे कि पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और उस पर सवार सभी यात्री घायल होकर बिखर गए। हादसे में घायल लोगों की पहचान सिया देवी पति अर्जुन चौधरी, रूबी देवी पति संतोष चौधरी, अर्जुन चौधरी पिता मिश्री चौधरी और एक बच्ची राधिका कुमारी सभी निवासी रायडीह, के रूप में हुई है। वहीं पिकअप चालक उमेश प्रसाद, पिता अकल साव, वार्ड संख्या 21 दालपट्टी, लखीस...