सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे के मोतिगरपुर रोड स्थित अटरा के पास गुरुवार सुबह करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन चालक की पहचान खालिसपुर घोसियाना निवासी मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया गया। जहां पैर में गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफेर कर दिया गया। हादसे में ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया तहरीर मिली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन और चालक की तलाश करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...