हरदोई, दिसम्बर 1 -- मल्लावां। नयागांव चौराहा से माधौगंज जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप डाला ने स्कूटी सवार एक युवक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मल्लावां लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लखनऊ जनपद के रहीमबाद निवासी अतुल जो अपने माधौगंज निवासी जीजा के यहां रहता था। रविवार को किसी कार्य से नया गांव स्कूटी से गया था। वापस लौटते में बांसा गांव के पास एक पैट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार पिकअप डाला ने स्कूटी सवार अतुल को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल शिवाकांत पांडेय ने बताया शव को कब्जे में लेकर...