मिर्जापुर, जनवरी 28 -- लहंगपुर। लालगंज के रानीबाग के पास मंगलवार की भोर पुलिस को देख तस्कर पिकअप छोड़ भाग निकले। पुलिस ने पिकअप से कुल नौ मवेशी बरामद किए। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है। लालगंज थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम भोर गश्त पर निकली थी। तभी टीम को सूचना मिली कि कुशियरा जंगल से रानीबाग की ओर एक पिकअप में मवेशी लादकर तस्कर निकलने वाले हैं। सूचना पर पुलिस रानीबारी गांव के आगे कुशियरा जंगल के पास पहुंची। तभी तस्कर पुलिस को देख सड़क किनारे पिकअप छोड़कर जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें लदे कुल नौ मवेशी बरामद हुए। बरामद मवेशी को महुलार गांव के गोशाला में सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही पशु तस्करों...