मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड के गोड्डा पुलिस ने मंगलवार को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा में एक गैरेज संचालक इरफान डेंटर के घर पर छापेमारी की। हालांकि वह हत्थे नहीं चढ़ सका। बताया गया कि गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र से 18 जून को एक पिकअप की चोरी हुई थी। इस संबंध में वाहन मालिक ने अपने संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि चोरी की पिकअप को शेरपुर स्थित न्यू मोटर्स के मालिक इरफान डेंटर के पास बेचा गया था जो सादपुरा में भी एक गैरेज चलाता है। इसके आधार पर गोड्डा जिला पुलिस की विशेष टीम शहर पहुंची। यहां काजी मोहम्मद पुर थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपित के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह मिला नहीं। उसका घर भी बंद था। उसके बाद आसपास के लोगों से इरफान डेंटर के संब...