कौशाम्बी, जून 22 -- कड़ा धाम थाना के घड़ियालीपुर में पिकअप से आम उतार रहे चालक पर गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। दबंगों ने चालक पर जानलेवा हमला कर धमकी देने लगे। पीड़ित कि शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम थाना के घड़ियालीपुर निवासी शनि पुत्र घसीटे ने कड़ा धाम पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे वह पिकअप खड़ी कर आम उतार रहा था। इस दौरान गांव के तीन लोग आए और गाड़ी हटाने को लेकर गाली गलौच करते हुए उसपर जानलेवा हमला कर दिया और धमकी देने लगे। शनि की शिकायत पर पुलिस ने गांव के नीरज, बलराम, सूरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...