समस्तीपुर, मार्च 6 -- दलसिंहसराय, निज संवाददाता। शहर के मुरलीधर कुआं के पास 28 फरवरी को पिकअप चालक से कैश लूट की साजिश स्वयं पिकअप चालक ने ही रची थी। मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई राशि में से 1 लाख 27 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद की है। मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस को मिली इस उपलब्धि की एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताजपुर के गल्ला व्यवसायी विजय कुमार के यहां पिछले 5 वर्षों से मुकेश कुमार पिकअप चलाता था। मालिक के बताये व्यवसायी के यहां से वह पिकअप से सामान ले जाता था। दो लाख रुपये देकर भेजा था सामान लाने घटना के दिन भी व्यवसायी विजय ने चालक मुकेश को 2 लाख रुपये देकर सामान लाने के लिये ...