देवरिया, नवम्बर 3 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया शहर में रविवार को पिकअप की ठोकर से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आक्रोशित भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और 200 मीटर तक घसीट-घसीटकर पीटा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअच चालक को आक्रोशित भीड़ से बचाया और हिरासत में ले लिया। घायल छात्रा को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शहर के उमानगर निवासिनी प्रस्ती मिश्रा शहर के सीसी रोड स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी। वह पैदल ही महिला पुलिस बूथ से कुछ आगे पहुंची थी कि पीछे से तेज रफ्तार में जा रही पिकअप ने उसे ठोकर मार दिया। छात्रा के पैर में गंभीर चोट लग गई और वह गंभीर रूव से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने दुर्घटना देखी और वे दौड़कर मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ में कुछ लोगों ने बाइक ...