गंगापार, नवम्बर 18 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव स्थित हाईवे पर पंचर टायर को खोल रहे एक पिक अप चालक को बगल से निकले ट्रक ने बुरी तरह से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में पिकअप बीच सड़क पर ही पलट गया और चालक का एक पैर बुरी तरह से पिस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी 21 वर्षीय अमरेश यादव उर्फ छोटू पुत्र गुलाब चंद्र यादव पिक अप चालक है। सोमवार की देर रात लगभग दो बजे वह पिकअप में रीवा से प्याज लादकर जसरा सब्जी मंडी के लिए निकला था। अभी कांटी गांव के सामने पहुंचा था कि पिकअप एक पहिया अचानक पंचर हो गया। पंचर होने के चलते अमरेश पिकअप को हाईवे पर हो रोक कर स्टेपनी बदलने के लिए चक्का खोलने लगा। ...