बरेली, अक्टूबर 5 -- शाही। पुलिस ने पिकअप चालक के हत्यारोपी राहुल निवासी बिल्सा थाना शीशगढ़ व धर्मेंद्र सिंह निवासी करसोली थाना खजुरिय रामपुर को गांव हैदरगंज के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों ने गला घोटकर हत्या करना कबूल किया है। गौहाना निवासी पिकअप चालक हरपाल की पत्नी ममता ने पति की हत्या की योजना प्रेमी कैलाश के साथ मिलकर बनाई थी। योजना के अनुसार गत आठ सितंबर की रात 11 बजे राहुल ने हरपाल के फोन कर ऋषिकेश जाने के बहाने मिर्जापुर चौराहे पर बुलाया थी। मिर्जापुर चौराहे पर राहुल, कैलाश और उसके दो साथी मिले। सभी पिकअप से हाईवे पर नल नगरिया के पास गए। जहां पर हाइवे किनारे गाड़ी रुकवाकर हरपाल को शराब पिलाई, इसके बाद गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए पिकअप को खाई में धक्का दे दिया। मृतक की मां की तहरीर पर प...