हापुड़, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित जीएस फ्लाई ओवर पर बीच रास्ते में खड़े ट्रक में पिकअप अंदर घुस गई। इस दौरान पिकअप चालक की मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला गाजियाबाद थाना मसूरी के निवासी शाह आलम ने बताया कि उसके पिता शाह अली पिकअप चलाते थे। 19 जून की देर रात को पिता पिकअप लेकर हापुड़ से वापस मसूरी आ रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित जीएस फ्लाई ओवर पर पहुंचे, तो बीच रास्ते एक ट्रक खड़ा था। उस ट्रक चालक ने कोई भी सांकेतिक चिन्ह नहीं दे रखा था। जिसको बचाने के चक्कर में पिता पिकअप लेकर ट्रक में जा घुसे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता के शव को पोस्टमार्टम ...