शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- तिलहर। सड़क हादसे में मरे पिकअप चालक के भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बहराइच के हुजूरपुर थाना के सोनहरा गांव निवासी गुलशन तिवारी ने बताया कि 16 फरवरी को उसका भाई राहुल उर्फ गोलू बहराइच से पिकअप लेकर दिल्ली जा रहा था। राहुल के साथ तिवारी पुरवा गांव निवासी सचिन तिवारी भी मौजूद था। उन्होंने बताया कि हाईवे पर फिरोजपुर गांव के सामने ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक बिना इंडिकेटर जलाए तथा बिना संकेतक लगाए सड़क के बीच में ट्रक खड़ा कर रखा था, जिसमें राहुल पिकअप गाड़ी सहित टकरा गया था। हादसे में राहुल की मौत हो गई, जबकि सचिन घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...