संभल, नवम्बर 28 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में रसूलपुर धतरा गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसा मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हादसे की जांच के क्रम में कार चालक रोहित खड़गवंशी के भाई सुनील की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ हयातनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। कहा, हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश में टीम लगातार सक्रिय है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हादसे का शिकार हुई कार अमरोहा जिले में पंजीकृत है और उसका वर्ष 2024 में पंजीकरण कराया गया था। उसका करीब छह माह पहले प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त हो चुका था। जबकि अन्य सभी कागज पूरे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...