जमुई, सितम्बर 15 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसुकीटांड-बामदह मार्ग में चौफला जोरिया के पुलिया के पास से बदमाशों ने एक पिकअप वाहन के चालक एवं खलासी को बंधक बना वाहन लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव निवासी पिकअप चालक रुपेश कुमार एवं खलासी कौशल कुमार चंद्रमंडीह बेसुकीटांड़ से माल लेकर सोनो गया था। रविवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब वहां से माल उतारकर वापस बेसुकीटांड लौट रहा था। इसी क्रम में बेसुकिटांड-बामदह पथ में चोफला जोरिया के पुलिया के पास पहुंचा तो सड़क पर पत्थर, टूटा खटिया और लकड़ी बीच सड़क पर रखा हुआ है और रास्ता अवरुद्ध है। वहां वाहन रोक पत्थर एवं अन्य समान हटाने के लिए वहां से उतरते ही झाड़ी से छह से सात की संख्या में नकाबपोश बदमाश निकले और पिस्टल और चाकू का भय दिखाकर चा...