औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- बारुण थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर शनिवार की अहले सुबह जोगिया मोड़ के समीप मछली लदी पिकअप गाड़ी की टेलर गाड़ी से टक्कर होने से दो व्यवसायी भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहतास जिला के सासाराम टाउन थाना के लश्करीगंज निवासी मोहम्मद मुस्तफा के 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इम्तियाज राईन और 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इश्तियाक राईन के रूप में की गई है। दुर्घटना की सूचना पर नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और बारुण थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पिकअप गाड़ी टेलर में पूरी तरह फंस चुकी थी जिसके बाद क्रेन बुलाकर गाड़ी को अलग कराया गया। दोनों शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इम्तियाज और...