बोकारो, नवम्बर 22 -- कथारा, प्रतिनिधि। कथारा चौक स्थित कम रेट नामक दुकान के पास शुक्रवार को सामान अनलोड करने आई पिकअप गाड़ी की चपेट में आने 30 वर्षीय सुनीता देवी गंभीर से घायल हो गई। जिसे स्थानीय व्यक्तियों की मदद से सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया। इस घटना में महिला के दाहिने पैर की पांचों उंगलियां बुरी तरह से कुचली गई है। घटना को लेकर स्थानीय जनों ने बताया कि पिकअप गाड़ी संख्या जेएच 01ईके 0432 कथारा मोड़ वाशरी रोड स्थित कम रेट नामक राशन दुकान के पास माल अनलोड करने पहुंची थी इसी क्रम में पैदल जा रही महिला के दाहिने पैर पर लोड गाड़ी का अगला पहिया चढ़ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला के इलाज आदि को लेकर पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ...