शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- हाईवे पर अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में पलट गई जिससे शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहे दंपति सहित 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राईखेड़ा गांव निवासी वेद प्रकाश की बेटी विनीता की सोमवार को शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए बदायूं के अलापुर थाना के हरदासपुर नगरिया निवासी उसके जीजा कृष्णपाल एवं बहन रुक्मणी अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ राईखेड़ा आए थे। मंगलवार को विनीता की विदाई होने के बाद कृष्ण पाल अपने परिवार के साथ पिकअप से घर वापस जा रहा था। रास्ते में हाईवे पर नगरिया मोड़ से पहले रिंग रोड पर अचानक पिकअप चालक इंद्रपाल का नियंत्रण बिगड़ गया जिस कारण पिकअप हाईवे किनारे खाई में पलट गई। इसके बाद पिकअप में चीख पुकार मच गई पुलिस एवं अन्य लोगों ने मिलकर पिकअप को सीधा कर लोगों ...