सीतापुर, नवम्बर 8 -- खैराबाद। खैराबाद के विनौरा में तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर- ट्रॉली में घुस गई। हादसे में पिकअप की ड्राइवर की मौत हो गई। पिकअप पर लगे कई मुर्गों की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खैराबाद के भूलनपुर निवासी मो. शकील शनिवार को लखनऊ के बीकेटी से पिकअप पर मुर्गे लादकर सीतापुर आ रहे थे। साथ में साथी इकरार भी था। वह खैरबाद के विनौरा गांव पहुंचे ही थे तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पिकअप घुस गई। हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शकील और इकरार पिकअप के केबिन में ही फंस गए। मौके पर पहुंची टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने मो. शकील को मृत घोषित कर दिया। वहीं इकरार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पेट्र...