गंगापार, मई 8 -- बारात में आई पिकअप खड़ी करने के विवाद में चार आरोपियों ने पिकअप चालक को पीटा। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के जिगना बाजार निवासी गया प्रसाद ने थाने में तहरीर दी कि वह बुधवार रात बारात में अपनी पिकअप लेकर मांडा के भौंसरा नरोत्तम सकरी गांव आया था। पिकअप खड़ी करने के विवाद में सकरी गांव निवासी कल्लू बिंद, ओम प्रकाश बिंद, शंकर बिंद व झल्लू बिंद ने गालियां देते हुए उसे पीटा। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...