कन्नौज, जुलाई 17 -- कन्नौज। कंटेनर की टक्कर से हुई पिकअप क्लीनर की मौत के मामले में मृतक के पिता ने आरोपित चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फर्रुखाबाद के मोहल्ला घेर सामू निवासी राजू पुत्र नियाज ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह उसकी अपनी पिकअप गाड़ी है। जिसको वह भाड़े पर चलता है। उसका पुत्र रेहान पिकअप पर बतौर क्लीनर काम करता था । विगत 13 जुलाई की सुबह वह पिता पुत्र पिकअप लेकर फर्रुखाबाद से कानपुर जा रहे थे। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर के निकट पहुंचते ही उसका टायर पंचर हो गया था। उसने पिकअप सड़क के किनारे खड़ी कर दी और रेहान टायर बदल रहा था। इसी बीच जलालपुर की ओर से तेज गति में आ रहे कंटेनर ने उसके पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रेहान की मौके...