हरदोई, दिसम्बर 24 -- शाहाबाद। एक सप्ताह पूर्व सड़क किनारे फंसे पिकअप डाले को निकालने के दौरान घायल हुए अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम गौहानिया की है। गांव निवासी कप्तान का पिकअप डाला डामर रोड किनारे फंस गया था। गांव के ही श्रीपाल (55) पुत्र प्रसादी पिकअप को धक्का लगाने लगे। धक्का देते समय श्रीपाल का जैकेट पिकअप डाले में फंस गया। जैसे ही वाहन बाहर निकला, संतुलन बिगड़ने से वह अचानक मुंह के बल गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान श्रीपाल ने दम तोड़ दिया। मृतक खेतीबाड़ी का काम करता था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...