चंदौली, जून 10 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के बिठवल गांव के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप वाहन से बाइक टकरा गई। इस दौरान पिकअप के नीचे दबकर बाइक सवार दो वर्षीय मासूम दक्ष और उसकी 35 वर्षीय मां ममता की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे मृतक विवाहिता के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चकिया-बबुरी मार्ग पर हुआ। घटना के बाद मौके पर पुलिस और परिजन पहुंच गए। घायल पिता का उपचार चकिया संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव निवासी दधिवल मौर्य की पुत्री ममता की शादी 15 साल पहले मिर्जापुर जिले के ही जमालपुर निवासी अखिलेश से हुई थी। अखिलेश घर पर रहकर खेतीबाड़ी करते हैं। अखिलेश को 12 साल बाद संतान हुई थी। अखिलेश की पत्नी ममता आजकल अपने बच्चे के साथ मायका आई थी। सोमवार को दोपहर में ममता अपन...