गाजीपुर, अगस्त 2 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र डिहिया पर संविदा पर तैनात सहायक एसएसओ प्रमोद यादव को शनिवार की सुबह रेवरियां चट्टी के पास मैजिक ने धक्का मार दिया जिससे मौत हो गई। लोगों का कहना था कि धक्का मारने के बाद मैजिक चालक ने दो बार मैजिक को बैक करते हुए सहायक एसएसओ के शरीर पर चढ़ा दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई ने चालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को 34 वर्षीय प्रमोद यादव दुल्लहपुर सब स्टेशन पर ड्यूटी कर सुबह नौ बजे घर पहुंचे। घर से वह पत्नी प्रियंका का बीटीसी में दाखिले के लिए जखनिया स्थित एक महाविद्यालय पर जा रहे थे। रेवरिया चट्टी से पहले मारकंडे मोड पर पीछे से आ रही मैजिक ने टक्क...