सोनभद्र, नवम्बर 22 -- दुद्धी (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जाबर शाहपुर गांव के पास रीवा-रांची मार्ग पर कनहर पुल के पास पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने घर दुद्धी के घूमा से रेणुकूट एक निजी कंपनी में कार्य करने जा रहा था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के घूमा गांव निवासी 44 वर्षीय विश्वनाथ यादव पुत्र रामचन्द्र यादव शनिवार की सुबह अपने घर से रेणुकूट स्थित एक निजी कंपनी में कार्य करने के लिए जा रहा था। सुबह लगभग छह बजे जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के जाबर शाहपुर गांव के समीप रीवा-रांची मार्ग पर कनहर पुल के पास पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप ने से धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ दूरी पर आग ताप रहे जाबर गांव निवासी दीपक कुमार को तेज आवाज सुनाई दी तो वह भाग कर मौ...