सोनभद्र, मई 31 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव में शुक्रवार को पिकअप के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घोरावल-राबर्ट्सगंज मार्ग पर स्थित केवली गांव के पास पिकअप के धक्के से बाइक सवार 32 वर्षीय रवि यादव पुत्र राजबली, निवासी कसया कला, उनकी पत्नी 30 वर्षीय सीता, पुत्र 10 वर्षीय कार्तिक एवं 10 वर्षीय रीता पुत्री महेंद्र घायल हो गए। जानकारी के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवा दिया। जहां चिकित्सकों ने रवि यादव को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे कार्तिक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि मृतक अपने ससुराल तिलौली कला गांव में किसी शादी समारोह में शामिल होने के ...