सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- बभनी,(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिछियारी गांव में शनिवार की सुबह बाइक सवार दो सगे भाइयों को पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। थाना क्षेत्र के बिछियारी गांव में शनिवार की सुबह दो भाई बाइक से चपकी से छत्तीसगढ़ के शंकरपुर घर जा रहे थे। बिछियारी गांव के समीप सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गए। जिसके बाद 60 वर्षीय अंजनी कुमार जायसवाल व 55 वर्षीय अशोक कुमार पुत्रगण शिवशंकर निवासी शंकरपुर छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में अंजनी का पेट फट गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा था। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक मक्खन लाल ने घटना की जानकारी लेते हुए बताया कि पिकअप को पकड़ लिया गया है। ...