चंदौली, फरवरी 2 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया-नौगढ़ मुख्य मार्ग पर चन्द्रप्रभा वाच टावर के समीप शनिवार को पिकअप वाहन के टक्कर से बाइक सवार जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने जीजा धर्मेन्द्र सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं साला नन्दलाल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन सहित चालक को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। वही जीजा के शव का पीएम कराने के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जौनपुर के रायपुर मादरडीह गांव निवासी 51 वर्षीय धर्मेन्द्र सरोज नौगढ़ में सिंचाई विभाग के हो रहे कार्यों में ठेकेदार का मेठ थ...