मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- ड्रमंडगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवहट गांव के पास सोमवार दोपहर बारह बजे पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी 50 वर्षीय फूलचंद दुबे बाइक से ड्रमंडगंज बाजार जा रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर देवहट गांव स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। पिकअप की चपेट में आने से फूलचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मंडलीय अस्पताल पहुंचे...