मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव स्थित ओवरब्रिज के पास सोमवार की दोपहर बारह बजे के करीब सर्विस लेन से तेज रफ्तार से आ रहे पिकप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी 50 वर्षीय फूलचंद दुबे बाइक से ड्रमंडगंज बाजार जा रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के देवहट गांव स्थित ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो मिर्जापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से बाइक चालक फूलचंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसआई शिवाकांत पांडेय व ए...