गोपालगंज, अगस्त 3 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। नगर थाने के बसडीला गांव के समीप पिकअप के धक्के से जख्मी बाइक सवार छात्र की इलाज के क्रम में शनिवार को गोरखपुर में मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचे। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक कुचायकोट थाने के दलेया गांव निवासी मैनेजर साह का (18)वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार था। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिछले दिनों अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। जहां रास्ते में उसे एक अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था। जहां गुलशन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबक...