मिर्जापुर, फरवरी 19 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हलिया मनिगढ़ा के जडकुड मार्ग पर देवरी बाजार स्थित एक होटल के पास मंगलवार को देर शाम को बाइक व पिकअप में भिड़ंत हो गई l हादसे में एक ही बाइक सवार चार घायल हो गए l ग्रामीणों की सूचना पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई l जहां चिकित्सक ने दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के मनिगढा गाँव निवासी 24 वर्षीय चालक शीबू, 18 वर्षीय लवकुश, 24 जय कृष्ण गोड व जडकुड के चितरंगी, मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार दोस्त की शादी में जा रहे थे l जैसे ही देवरी बाजार में पहुंचे सामने से आई पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया l जिससे सभी बाइक सवार सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए l ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से प्...