बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खिरौना-दुलचंदपुर मार्ग में पुल के पास गुरुवार को पिकअप वाहन के धक्के से ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में रिक्शा पर सवार चार लोग जख्मी हो गये। जख्मी चालक फरीदा गांव के शिशुपाल कुमार, प्रतिमा देवी, कथौली गांव की बबली कुमारी व अंशु कुमारी को मई-फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अंशु को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चालक को भी हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...