बेगुसराय, जुलाई 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बलिदानी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित एनएच- 31 के समीप पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी पिकअप के तहखाने में छिपायी गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस हत्थे चढ़े चालक समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना के मथुरापुर कमतौल निवासी नागेश्वर राय के पुत्र अजय राय है। पुलिस नं टाटा-407 वाहन को जब्त कर थाना भेज दिया। फ्रूटी लदे वाहन खगड़िया की ओर से बेगूसराय की तरफ जा रहा था। नगर थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत बाद तहखाने को तोड़ कर किसी जांच पड़ताल की तो तहखाने में बेंगलुरु निर्मित रॉयल गोल्ड ब्रांड के व्हिस्की लिखे फ्रूटी को जब्त किया है जो 180 एमएल के थे। बताया जाता है कि कारोबारियों द्वारा पुलिस से बचने और शहर से गुजरने के लिए कारोबारियों द्वारा अलग- अलग शहर के लिए अलग अलग ...