संभल, मई 20 -- मोहल्ला घटलेश्वर गेट के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में एक पिकअप घुस गई और वह एक समाधि से टकरा गई। जिससे समाधि क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। सोमवार की दोपहर मोहल्ला घटलेश्वर गेट के प्राचीन शिव मंदिर के पीछे मैदान में होकर एक पिकअप मंदिर परिसर में घुस गई और वहां वह एक समाधि से टकरा गई। जिससे समाधि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रहीं कि मंदिर परिसर में बैठे व्यक्ति पिकअप की चपेट में नहीं आए और जनहानि होने से बच गई। समाधि क्षतिग्रस्त होने से मौजूद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान घटना की सूचन किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को मंदिर से परिसर से हटवाया। इस दौरान सूचना पर पिकअप सवार दोनों युवकों के परिजन भी आ गए। जिन्होंने दोबारा से समाधि बनवाने की बात पर मामला शांत हो गया।

ह...