बरेली, फरवरी 22 -- गुरुवार को पशुओं के कटे पैरों को पिकअप से ले जा रहे गिरफ्तार आरोपी चालक साजिद हुसैन और उसके साथी शराफत अहमद का पुलिस ने शुक्रवार को शांति भंग में चालान कर दिया। आरोपी चालक साजिद हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दस हजार रूपए की रंगदारी मांगने और गाड़ी को तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने धनेटा क्रासिंग के पास हाइवे पर लोगों और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने पिकअप पकड़ी थी। पिकअप में पशुओं के कटे पैर भरे । आक्रोशित लोगों के हंगामा करने पर पुलिस ने बरेली हजियापुर निवासी चालक साजिद हुसैन और जम्मू कश्मीर निवासी उसके साथी शराफत अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया था। मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी पशु चिकित्सा अधिकारी ने सैंपल भरकर पुलिस को सौप दिए। पुलिस ने सैंप जां...